कोहिनूर नाम से चलाते थे गैंग, पुलिस ने देशी पिस्टल सहित अन्य हथियार जब्त किए
देवास। डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये बदमाश कोहिनूर के नाम से गैंग चलाते थे। गैंग से पुलिस ने देशी पिस्टल, चाकू, लोहे की रॉड सहित कई तरह के हथियार जब्त किए। शनिवार को पत्रकार वार्ता में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंंह ने मामले की पूरी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 20 अगस्त की मध्यरात्रि में थाना प्रभारी कांटाफोड़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिजवाड़ रोड स्थित पाराशर पेट्रोल पंप के पीछे 5-6 व्यक्ति डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग दल बनाकर उक्त स्थान की घेराबंदी की। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के नकाबपोश व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा। इनकी तलाशी लेने पर कब्जे से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोकरी, खटकेदार चाकू, लोहे की रॉड, लोहे की टामी, बांस का लठ एवं काले नकाब मिले। पूछताछ में बताया कि कांटाफोड़ क्षेत्र अंतर्गत छुट्टन सेठ लोहारदा के घर पर डकैती डालकर लूट की योजना बना रहे थे। सभी आरोपी पिछले कुछ दिनों से वहां रैकी कर रहे थे।
आरोपियों से जब्त सामग्री-
पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, खोकरी, खटकेदार चाकू, लोहे की रॉड, लोहे की टामी, बांस का लठ, काले नकाब एवं सफेद रंग की कार जब्त की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
फिरदोस नगर थाना आजादनगर इंदौर निवासी 22 वर्षीय अरबाज पिता अब्दुल वाहीद खान, कोहिनूर काॅलोनी थाना आजादनगर निवासी 18 वर्षीय वसीम पिता रशीद खान, 23 वर्षीय फारूख पिता मेहबूब खान, खलवाड़ी मोहल्ला थाना सेंधवा जिला बड़वानी निवासी 21 वर्षीय उवेश पिता जमाल खान, ग्राम लोहारदा हाल मुकाम कोहिनूर कॉलोनी 19 वर्षीय लालू पिता युनूस खान, 22 वर्षीय इकबाल पिता अब्दुल वाहीद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सराहनीय कार्य-
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक महेंद्र गौड़, उप निरीक्षक विजय सोनी, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद परमार, नाहरसिंह, रघुनाथ, आरक्षक अमित नाहर, सुधीर, सुरेश, राहुल, धर्मेंद्र, भूपेंद्र की अहम भूमिका रही।
Leave a Reply