चन्द्रकेशर से जल लेकर महिलाओं की कावड़ यात्रा भमोरी पहुंची, महादेव मंदिर पर जल अभिषेक किया

Posted by

Kavad yatra
भमौरी (नरेंद्रसिंह ठाकुर)। भमौरी में
20-25 वर्षों से लगातार महिला एवं पुरुषों की कावड़ यात्रा नाग पंचमी के दिन चंद्रकेशर से जल लेकर पैदल भमोरी महादेव मंदिर पर जल अभिषेक किया जा रहा है।

इसी प्रकार इस वर्ष भी भमोरी की महिलाएं, बच्चे की कावड़ यात्रा आज नाग पंचमी शुक्रवार को चंद्रकेशर से जल लेकर निकली। शाम को 5 बजे भमोरी महादेव मंदिर पर महिलाओं ने जल अभिषेक किया। सैकड़ो महिलाएं कावड़ यात्रा में उपस्थित थी।

कावड़ यात्री महिलाओं, बच्चों को भमौरी के युवा साथियों की ओर से बामनखेड़ी में जाकर चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई। इस दिन कावड़ यात्रा चंद्रकेशर से करीब 8 से 10 गांव की महिलाएं कावड़ लेकर चंद्रकेशर जल लेकर निकलते हैं और अपने-अपने गांव में महादेव मंदिर पर जल अभिषेक करते हैं भमोरी, मुकुंदगढ़, अम्बाझर, करनावद, इकलेरा, गुराडियाकला, चासीया आदि ग्राम की महिलाएं नाग पंचमी के दिन चद्रकेशर के सर से जल अभी लेकर कावड़ यात्रा के रूप में निकलती है। सभी महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कावड़ यात्रा में जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *