जगह-जगह वितरित होगी फलाहारी सामग्री, होगा स्वागत
सिरोल्या (अमर चौधरी)। मालवांचल की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा नर्मदाजी के धाराजी घाट से 6 अगस्त को जल भरकर शुरू हुई एवं 15 अगस्त को भगवान महाकाल उज्जैन का जलाभिषेक कर यात्रा पूर्ण होगी।
यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता एवं प्रदीप मेहता ने बताया यात्रा की शुरुआत वर्ष 1997 में हुई थी। इस बार क्षेत्र के 50 गांवों के 1400 से अधिक कांवड़िए कावड़ यात्रा में शामिल हैं। यात्रा का यह 28वां वर्ष है। प्रमुख उद्देश्य लेकर कावड़ यात्रा की परिक्रमा करते हैं। गौ सेवा, पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक मुक्त, पौधारोपण, अन्न क्षेत्र के लिए सहयोग रहता है।
10 अगस्त को कावड़ यात्रा ग्राम सिरोल्या में धूमधाम के साथ पहुंचेगी। कांवड़ियों के लिए फलाहारी सामग्री के लिए क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत मंच सहित फलाहारी खिचड़ी, मिक्चर, मावे के लड्डू, नमकीन छाछ, दुग्ध, केले सहित विभिन्न सामग्रियां जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा बनाई जा रही है। कावड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है।
Leave a Reply