इंदौर। मप्र ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान संचालित किया गया।
भोपाल में इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव आदि ने हरियाली संरक्षण, पौधारोपण एवं मानव जाति के लिए पेड़ पौधों की महत्ता पर सारगर्भित प्रकाश भी डाला।
भोपाल से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व अन्य वक्ताओं का संदेश भी इंदौर, उज्जैन संभाग के 15 जिलों में विद्युत कंपनी कर्मचारियों, अधिकारियों ने सुना व हरियाली संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इंदौर में मुख्य आयोजन विजय नगर स्थित विद्युत परिसर में आयोजित हुआ। यहां मुख्य रूप से नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, विधायक रमेश मैंदोला के प्रतिनिधि शुभम लोखंडे, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, पार्षदगण मनोज मिश्रा, शरद पंवार, बालमुकुंद सोनी, राजीव जैन आदि अतिथि थे। अतिथियों ने परिसर में उत्साह से पौधे लगाए।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, गिरीश व्यास, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, गजेंद्र कुमार, कार्यपालन यंत्रीगण विनय प्रताप सिंह, श्रीकांत बारस्कर, योगेश आठनेरे, आरएल धाकड़, अभिषेक रंजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इधर उज्जैन के ज्योति नगर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, नगर निगम सभापति कलावती यादव ने पौधे लगाए एवं हरियाली संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। अतिथियों का स्वागत मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान, हिमांशु दुबे, कार्यपालन अभियंता सतिश कुमरावत, अमरेश सेठ, जयेंद्र ठाकुर आदि ने किया।
एमडी श्री तोमर ने भी रौपे पौधे-
इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन धामनोद मे भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने पौधे लगाए, उन्होंने कार्मिकों से पौधों की देखभाल करने का जिम्मा उठाने का आह्वान भी किया। यहां मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, अधीक्षण अभियंता सुधीर आचार्य, कार्यपालन अभियंता मनेंद्र कुमार गर्ग ने भी पौधे लगाए।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने आरडीएसएस योजना के तहत जारी कार्यों की जानकारी ली, आउटसोर्स कर्मचारियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।
Leave a Reply