इस शहर में है बिजली मीटरों का संग्रहालय, 50 साल पुराने 4 किलो वजनी मीटर भी हैं यहां

Posted by

Mp news

– बिजली कंपनी के एमडी ने देखा मीटरों का संग्रहालय

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने सोमवार अपराह्न पोलोग्राउंड स्थित बिजली मीटरों के संग्रहालय का अवलोकन किया।

यहां करीब पचास वर्ष पहले के उपय़ोग में आने वाले चार किलो वजन मीटर भी संग्रहित किए गए है, जो विद्युत संकाय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। तब से लेकर वर्ष 2024 में बनने अत्याधुनिक मीटर भी यहां मौजूद हैं।

प्रबंध निदेशक ने परिसर में स्वच्छता एवं कार्मिकों में समय पालन को लेकर गंभीरता से कार्य करने की बात कहीं। श्री तोमर के साथ विद्युत कंपनी के निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, कार्यपालक निदेशक आपूर्ति गजरा मेहता, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *