सीहोर। डिजीटली ई-रूपी के माध्यम से दो गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा ई-रूपी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदान करने के लिए सोमवार को ट्रॉयल लिया गया, जिसमें बिलकिसगंज की दो महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की गई।
सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की व्यवस्था डिजीटली ई-रूपी के माध्यम से प्रदान की गई।
हितग्राही महिलाओं के मोबाइल पर एसएमएस अथवा डिजीटली मोड अथवा क्यूआर कोड पर एसएमएस मिलने से वे 10 अधिकृत सोनोग्राफी सेंटर में से कहीं से भी निःशुल्क सेवा ले सकती है।
योजनान्तर्गत सेवा का लाभ हितग्राही आरती तथा कविता बारेला को 108 वाहन के माध्यम से निजी सोनोग्राफी सेंटर पर पहुंचाकर निःशुल्क सेवा प्रदान की गई।
Leave a Reply