खरीफ सीजन में खाद वितरण करने वाली सहकारी संस्था बंद रहने से किसान परेशान

Posted by

Share

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र पंच पंचायत के किसानों को खाद वितरण के लिए संचालित सहकारी संस्था में शामिल बेहरी सहकारी संस्था ऐसी सहकारी संस्था है, जहां पर 50 प्रतिशत कृषक आदिवासी समुदाय से आते हैं।

Bagli news

इस संस्था से जुड़े 1000 किसान यहीं से खरीफ एवं रबी फसल के लिए खाद लेते हैं। वर्तमान में सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसल 30 से 35 दिन की हो गई है, जिसमें खाद की अति आवश्यकता है।

किसान सुबह से लंबी लाइन लगाकर बेहरी सहकारी संस्था परिसर में बैठे नजर आते हैं, लेकिन संस्था प्रभारी है, कि सहकारी संस्था खोलने की ओर ध्यान नहीं दे रहे। रविवार छुट्टी का दिन होने के बाद सोमवार को भी किसान रास्ता देखते रहे, लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति समाचार लिखे जाने तक नहीं आया।

इस संबंध में संस्था प्रभारी राधेश्याम चौधरी ने बताया, कि मशीन बंद होने से चार दिन से खाद वितरण नहीं हो रहा है। इस संबंध में संस्था के प्रशासक प्रदीप पाठक ने बताया, कि पहले थम्स दूसरे सेक्रेटरी के नाम से खाद्य वितरण होता था, अब प्रभारी शेखावाटी के नाम से थम से चालू होगा तभी खाद वितरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *