– औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
देवास। 29 अक्टूबर को फरियादी शुभम धाकड़ अपने मित्र करण के साथ बाजार से लाइट सिरिज की खरीद कर घर जा रहा था, तभी आरोपीगण भोला उर्फ भूपेन्द्र पिता राधेश्याम कुमावत, संदीप पिता मून्नालाल, आकाश उर्फ आकू राठौर एवं जशवंत उर्फ जस्सु कुमावत निवासीगण शांतिनगर अमोना देवास आदि ने रास्ते में रोककर फरियादी के हाथ में रखी लाइट सिरिज मांगी जो फरियादी शुभम ने मना किया तो गुप्ती दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी ने बताया कि बदमाश आयेदिन हमें और गांव के लोगों को रास्ते निकलते समय परेशान कर वसूली करते हैं, जिस पर थाना औघोगिक क्षेत्र में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 308(5), 351(3), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में हफ्ता वसूली के बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा उक्त घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें आरोपी संदीप उर्फ लाला उर्फ हैनी पिता मून्नालाल निवासी शांतिनगर अमोना देवास को गिरफ्तार किया गया, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, उनि सर्जनसिंह मीणा, प्रआर. शैलेन्द्र राणा, पूनमचंद्र, आर. अतुल, नरेन्द्र थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply