देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करने के आदेश दिये गये हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को सूचना प्राप्त हुई कि 15 नवंबर को रात्रि में आरोपी जुझारसिंह व बाबूलाल जोर-जोर से चिल्लाचोट कर रहे थे। पड़ोसी ने टोका तो राहुल पिता सौदानसिंह उम्र 26 साल निवासी सर्वोदय नगर देवास को बोला कि हमारे काम में बहुत टांग अड़ाते हो और घर में घुसकर परिवार वालों के साथ मारपीट की। उनके घर में अनैतिक कार्य करने पर रोकटोक की तो आऱोपीगण जुझारसिंह पिता उमराव सिंह, बाबूलाल पिता कालूराम मालवीय, रामप्रसाद पिता देवीलाल, शेरसिंह पिता जूझार सिंह निवासीगण सर्वोदय नगर देवास, रानी खान निवासी आरके होटल के पीछे इटावा देवास के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें आरोपीगण रामप्रसाद पिता देवाजी धनोरिया उम्र 45 साल निवासी सर्वोदय नगर देवास, शेरसिंह पिता जुझार सिंह पंवार उम्र 33 साल निवासी राजीव नगर देवास एवं रूखसार उर्फ रानी खान पति जफर खान उम्र 23 साल निवासी जल्ला कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय देवास पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, सउनि नूरजहां खान, प्रआ घनश्याम, आर. सुरेन्द्र, नरेन्द्र, अतुल, जगदीश, मआऱ. मनीषा मीणा, अल्का मीणा थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply