आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Posted by

Share

excise department indore

5 लाख 65 हजार रुपए मूल्य की शराब एवं सामग्री जब्त, 13 प्रकरण कायम

इंदौर। शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आबकारी अमले द्वारा महू के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हाथभट्टी की शराब जब्त की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामचरण डाबर, गोपाल यादव व विनीता सागर के नेतृत्व में आज वृत्त महू एवं वृत्त देपालपुर के आबकारी अमले द्वारा महू के दतोदा, पड़ाव, जोशीगुराड़िया, सिमरोल आदि क्षेत्रों में दबिश देकर प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर छुपाकर रखी हाथभट्टी शराब एवं महुआ लहान जिसमें 42 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई।

आबकारी अमले ने 5500 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट भी कराया। मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34((1) क एवं 34(एफ) के तहत 13 प्रकरण कायम किए गए। जब्त शराब व सामग्री का अनुमानित मूल्य 5 लाख 65 हजार रुपए है। इस कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक अमरसिंह बघेल, मनीष राठौर, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश पुरोहित, आरक्षक सावन सिसौदिया, अजय चंद्रवाल, हुकुमसिंह व रीना भिड़े उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *