हाटपीपल्या (विनोद जाट)। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष हो जाने पर शालाओं में रजत जयंती मनाई गई।
प्राचार्य उषा दुबे ने कहा कि कारगिल विजय दिवस विद्यार्थियों को साहस और दृढ़ संकल्प के साथ जीवन जीना सिखाता है।
रेडक्रास काउंसलर मुफीद एहमद मंसूरी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है देश के प्रति हमें प्रेम और सम्मान की भावना रखनी चाहिए। ये हमें हमारे इतिहास से जोड़ता है, जिसके अनुसार हम सीख पाते है कि स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए कई माताओं ने अपने वीर सपूतों का बलिदान दिया है।
छात्राओं द्वारा गाए गये राष्ट्रभक्ती गीत से माहौल देशप्रेम से ओतप्रोत हो गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा वीर बलिदानी सैनिकों की स्मृति में पौधे रोपे गए। अंत में बलिदानी वीर जवानों के त्याग, समर्पण एवं देशभक्ति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Leave a Reply