पीएम यशस्वी योजना का लाभ लेने के लिए 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं करें आवेदन

Posted by

Share

देवास। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी वर्ग के कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए भारत सरकार की पीएम यशस्वी योजना के ऑनलाइन आवेदन एनएसपी पोर्टल भरे जा रहे है।

योजना का उद्देश्य ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी श्रेणियों के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं पूरी करने तक उनकी शिक्षा का वित्तपोषण कर के प्रीमियम शिक्षा प्रदान करना है।

पीएम यशस्वी योजना अन्तर्गत नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर आवेदन करते समय वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन का नया विकल्प विद्यार्थियों के लिए दिया गया है।

जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य छात्र/छात्राओं को इससे अवगत कराए, जिससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *