बिजली कार्मिकों को पिस्तौल से धमकाने वाले पर प्रकरण दर्ज

Posted by

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के तहत रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के खजूरी देवड़ा के कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कातुलकर के आवेदन पर चार बिजली कार्मिकों को पिस्तौल से धमकाने वाले ईश्वर परमार के खिलाफ पुलिस ने तीन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं।

आलोट थाना पुलिस ने भारतीय न्याय.संहिता की धारा 221, 125, 351(2) में सोमवार शाम प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित परमार ने पहले 4 बिजली कर्मचारियों को फील्ड में शासकीय कार्य के दौरान, अपशब्द कहे और धमकाया था। इसके बाद इन्हीं कर्मचारियों को खजूरी देवड़ा बिजली वितरण केंद्र आकर पिस्तौल से धमकाया और हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा, कि शासकीय सेवा में लगे कार्मिकों के साथ फील्ड में किसी ने भी गलत व्यव्हार, शासकीय कार्य में बाधा या धमकाने का कार्य किया तो प्रशासन की मदद लेकर कठोरतम कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *