वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ लगाए 151 फलदार, छायादार एवं औषधि वाले पौधे
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देशभर में बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ पावन वृक्ष गंगा अभियान का क्रम चलाया जा रहा है। गायत्री परिवार शाखा देवास की टीम ने भी शंकरगढ़ की पहाड़ी पर 151 फलदार, छायादार एवं औषधि महत्व के पौधे वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए लगाए।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजेंद्र पोरवाल की माताजी श्रीमती जानीबाई पोरवाल की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में उनके विशेष सहयोग से शीशम, कटहल, जामुन, आम, बरगद, शमी, करंज जैसे 151 पौधों का अनुदान मिला। युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने कहा, कि देशभर में अखिल विश्व गायत्री परिवार मातृ जन्म शताब्दी स्मृति उपवनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पर्यावरण को संतुलित करने का निरंतर प्रयास कर रहा है और आमजन को भी इन अभियानों से जोड़कर उन्हें भी प्रेरित करने का काम कर रहा है। शंकरगढ़ की पहाड़ी पर मातृ जन्म शताब्दी उपवन में पौधों का रोपण कर गायत्री परिवार आमजन से अपील करता है, कि इस वर्षा ऋतु के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने नैतिक धर्म का पालन करें।
पहाड़ी पर उत्साह व उमंग के साथ गीत गाते हुए एवं वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए पौधों का रोपण किया गया। शेषनारायण परमार, लता खंडेलवाल, गजपालसिंह सोलंकी, देवकरण कुमावत, प्रदीप दुबे, राजेंद्र मुकाती, सरिता पाटीदार, अजय गुप्ता संघ विभाग संचालक, देवीलाल पोरवाल, केसी गुप्ता, राजेंद्र संघवी, विजेंद्रसिंह बैस, शिवकुमार संघवी, नंदलाल मुजावरिया, राधा चंदावाला, सुभाष धोते सहित पोरवाल समाज के परिजनों का सराहनीय सहयोग रहा। सालिगराम सकलेचा, महेन्द्र राठौड़, मंजू पटेल, श्रद्धा निहाले, लक्ष्मण पटेल, राधा सहित पंचतत्व फाउंडेशन टीम प्रमुख सैयद सादिक अली, नेहरू युवा केंद्र से अनिल जैन, राजेश बराना एवं दिनेश चौहान ग्रीन आर्मी के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।
Leave a Reply