– बधाई देने आए कार्यकर्ताओं को सेंधव ने भेंट किए एक हजार पौधे, एक पखवाड़े में 5 हजार पौधों का होगा रोपण
देवास। म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रायसिंह सेंधव का जन्मदिन 1 जुलाई को सुबह से लेकर देर रात तक पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के रूप में धार्मिक, सामाजिक, रचनात्मक कार्यक्रमों सहित पौधारोपण कर कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, स्नेहीजनों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया।
मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया, कि मुखर्जी नगर स्थित गेस्ट हाउस पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, शुभचिंतक पहुंचे। इन्होंने श्री सेंधव का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए। अनेक कार्यकर्ता केक लेकर आए, जहां श्री सेंधव ने कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा।
श्री सांखला ने बताया कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत श्री सेंधव ने प्रत्येक कार्यकर्ता को पौधे भी भेंट किए। कार्यकर्ता पौधे लेकर अपने ग्राम, शहर के स्कूल परिसर, मंदिर, सार्वजनिक स्थान एवं खेत सहित अपने आंगन में पौधारोपण करेंगे एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश को हराभरा बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। श्री सेंधव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक हजार से अधिक पौधे कार्यकर्ता, शुभचिंतकों को भेंट किए। पांच हजार पौधे एक पखवाड़े तक विभिन्न स्थानों पर रोपने का संकल्प लिया है। पर्यावरण संरक्षण संकल्प के रूप में श्री सेंधव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया।
सतपुड़ा एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में श्री सेंधव पहुंचे, जहां स्कूल परिसर में श्री सेंधव ने पौधारोपण किया। स्कूल स्टाफ द्वारा श्री सेंधव का पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। यहां श्री सेंधव ने गौमाता का पूजन-अर्चन कर चारा खिलाया। नर सेवा ही नारायण सेवा है, के भावार्थ को चरितार्थ करते हुए वद्धाश्रम में श्री सेंधव ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं कार्यकर्ताओं के साथ बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन परोसा एवं सभी बुजुर्गों का सम्मान कर आशीर्वाद ग्रहण किया एवं परिसर में पौधारोपण किया।
मील रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर पर श्री सेंधव ने बाबा भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया एवं गौ माता का पूजन-अर्चन कर चारा खिलाया एवं संत श्री मौनीबाबा व संतजनों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद लिया। श्री सेंधव का लोकेंद्र टांक एवं बनेसिंह पहलवान मित्र मण्डल द्वारा चुनरी ओढ़ाकर, साफा बांधकर, केक काटकर तथा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। अपने जन्मदिन के अवसर पर टेकरी दर्शन करने देवास पहुंचे इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां श्री सेंधव ने श्री चावड़ा का साफा बांधकर, चुनरी ओढ़ाकर पुष्पमाला द्वारा स्वागत, सम्मान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी, भौंरासा नप अध्यक्ष संजय जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुरसिंह पिलवानी, हाटपीपल्या मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह चांसिया, मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार, धीरजसिंह मुरादपुर, ईश्वरसिंह बरखेड़ी, केसरसिंह देवगढ़, राजकुमार ठाकुर, बद्री सेठ, केसरसिंह धनगर, पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि अजबसिंह ठाकुर, अशोक सोलंकी, मनीष जैन, हरिसिंह सेंधव, बनेसिंह अस्ताया, अशोक लखमानी, जितेंद्रसिंह सेंधव, अर्जुन सेंधव, बबलू पीपल्याबक्सू, महिपालसिंह सेंधव, महिपालसिंह बैस, जगदीश जाट, मोहन चंदाना, मुकेश पटेल सन्नौड़, राजेंद्रसिंह राणा, बनेसिंह धाकड़, राजू खटांबा, कमलसिंह मुंगावदा, नानाजी अमोदिया, जोगेन्द्र सेंधव पोनासा, गौतमसिंह राजपूत, मनोज मीणा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, शुभचिंतक व स्नेहीजन उपस्थित थे।
Leave a Reply