देवास। मां क्षिप्रा के भक्त, शिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना का जन्मदिन क्षिप्रा में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर उनकी मां की स्मृति में एक अमरूद का पौधा हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में लगाया गया। बच्चों और शिक्षकों के बीच केक काटकर बधाई दी। स्कूल के खिलाड़ियों को टी शर्ट श्री बराना की ओर से हेमंत राठौर योद्धा के सौजन्य से वितरित की गई। नवीन विद्यालय सुकल्या में भी श्री बराना ने पंचतत्व फाउंडेशन के माध्यम से 25 फलदार पौधे प्रदान किए। विद्यालय प्रांगण में आंवला और कनेर का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, सलीम शेख, उषा जोशी, रेखा सिंह, साबिर शेख, जितेंद्र मालवीय, उमा दुबे, वैशाली तावसे, पुष्पा मालवीय, किशोर बाबा, हेमचंद्र मालवीय, जशवंत रावत, राजकुमार सर, सैयद सादिक अली और स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। सभी ने शुभकामनाएं देकर राजेश बराना के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply