- चलेंगे ज्ञान रथ और चलेंगे घर-घर झोला पुस्तकालय
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश के जिलों में मातृ जन्म शताब्दी वर्ष की तैयारियां के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा कार्यकर्त्ता मण्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास गायत्री शक्तिपीठ पर भी जिला स्तरीय युवा कार्यकर्त्ता शिविर हुआ।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि युवा कार्यकर्ता शिविर में इंदौर उपजोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा ने गुरुदेव के साहित्य को युग परिवर्तन का प्रमुख आधार बताया। उज्जैन उपजोन समन्वयक महेश आचार्य ने मातृ जन्म शताब्दी को लेकर आगामी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उज्जैन युवा समन्वयक मुकेश पाटीदार ने युवा मंडल का सफल संचालन, युवा संगठन और उसके विस्तार पर प्रकाश डाला। युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने संबोधित करते हुए कहा, कि हमारा हर कार्यकर्ता बिना मंडल के ना हो, वो किसी ना किसी मंडल एवं अभियानों से जरुर जुड़ा होना चाहिए। प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी ने सभी कार्यकर्ताओं को विशेष गुरु माता का अपनी और से आशीर्वाचन प्रदान किया।
श्रीकृष्ण शर्मा ने गायत्री शक्तिपीठ एवं प्रज्ञापीठ पर ज्ञान रथ (साहित्य रथ) चलाने के लिए प्रबंधन से संकल्प कराया । 11 परिजनों ने घर-घर झोला पुस्तकालय चलाने का संकल्प लिया। झोला पुस्तकालय चलाने वाले परिजनों को गायत्री शक्तिपीठ के सह प्रबंध ट्रस्टी कन्हैयालाल मोहरी ने 100-100 पाकेट पुस्तकें भेंट की। शिविर में जिले के राजेश माली, मुकेश यादव, राधेश्याम चौधरी, लक्ष्मण सोलंकी, फूलसिंह नागर, संतोष पटेल, महेश पटेल, दिलीपसिंह सोलंकी, भंवरसिंह सोलंकी, रमेश नागर आदि उपस्थित थे। जिला समन्वयक हरिराम जिराती ने स्वागत भाषण दिया।
Leave a Reply