देवास। जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशहरा तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाया गया।
समापन मीठा तालाब स्थित पंचवटी पर श्री गंगा दशहरा पर आरती एवं चुनरी अर्पण के साथ किया गया। जिसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक व्यक्तियों एवं अभियान में सहयोग के लिए योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा लेखक-साहित्यकार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं में स्वच्छता व पर्यावरण पर कार्य कर रहे अमितराव पवार को उनके उत्कृष्ट कार्य व योगदान के लिए महापौर गीता अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने कार्यक्रम में स्वागत कर प्रशस्ति पत्र से नगर निगम के सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती की उपस्थिति में सम्मानित किया।
इस अवसर पर निगम स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, अरुण तोमर, महेश सोनी,
अरविंद त्रिवेदी, अशोक देशमुख, भूषण पवार आदि उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने जल बचाने एवं पौधे लगाने की शपथ ली।
Leave a Reply