– संस्था शहर में अब तक लगभग 10 हजार औषधीय पौधे लगा चुकी है
देवास। संस्था उमेश्वर जागृति फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जमना नगर मक्सी रोड पर संस्था की अध्यक्ष भागवत प्रवक्ता अंतिम बाला दीदी के सानिध्य में 51 औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
संस्था द्वारा शहर में अलग-अलग जगह पर लगभग 10 हजार पौधे लगा चुकी है। दीदी ने उपस्थित सभी संस्था सदस्यों, समाजसेवियों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संस्था सदस्य गोपाल कुमावत, नरेंद्र कुमावत, नंदकिशोर टैगोर, राकेश, रोहित, संतोषी सोनी, ममता राठौड़, सुशीला बैरागी, मांशी डोडिया, परि गोस्वामी, सूरजमल कुमावत, पूनम सोनी सहित कई सदस्यों ने मिलकर बिल्व पत्र, नीम, आम सहित अन्य प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए। इसी के साथ अन्तिम बाला दीदी ने पौधे लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।
Leave a Reply