उपायुक्त ने बैठक में जल संरचनाओं पर होने वाले कार्यों को लेकर दिए निर्देश
देवास। शासन के निर्देशानुसार 5 से 15 जून तक निगम सीमा क्षेत्रों मे जल संरक्षण अन्तर्गत तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
शासन निर्देशों के पालन में नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में स्थित तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण के साथ रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति जन जागरूकता के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर बुधवार को उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने निगम हॉल में ली।
उपायुक्त ने बैठक में निगम अधिकारियों से कहा, कि अपने-अपने वार्ड में तालाबों, कुओं, बावड़ी व अन्य जल स्त्रोतों को चिन्हित करें। उन्होंने जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार, उन्नयन, नवीनीकरण कार्य व संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों के साथ ही रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग हेतु जन जागरूकता के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, राजस्व निरीक्षक संजय चौधरी, उपयंत्री तौफीक खान, विजय जाधव, दिलीप मालवीया, श्याम सुंदर रघुवंशी, अनीता ठाकुर, पलक श्रीवास्तव सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply