बागली (हीरालाल गोस्वामी)। कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देशानुसार ’’चलो निभाएं अपनी जिम्मेदारी’’ अंतर्गत महिला एवं बाल विकास सेक्टर बागली परियोजना, बागली आदिवासी जनपद पंचायत परिसर के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी आंनद मालवीया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागली राजू मेढ़ा, प्रभारी परियोजना अधिकारी पीहू कुरील, सह प्रभारी परियोजना अधिकारी अनिता दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद बागली महेश शर्मा, डॉ. श्री सोलंकी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
अभिनंदन स्व. सहायता समूह बागली की अध्यक्ष निर्मला पाटीदार ने 13 बच्चों की जिम्मेदारी ली, साथ ही अनामिका राजपूत ने पांच बच्चे, भागवंता बामने, सुरक्षा जोशी, बेबी शर्मा द्वारा भी कुपोषित बच्चों की जिम्मेदारी ली गई तथा पौष्टिक टोकरी वितरण की गई।
पोषण टोकरी में 1 किलो चना, 500 ग्राम सोयाबड़ी, सत्तु का पैकेट, राजगीरा के लड्डू, मल्टी विटामिन सायरप, 1 किलो मूरमूरे तथा 500 ग्राम गुड़ आदि सामग्री टोकरी में दी गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुपोषित बच्चों को जो यह टोकरी दी जा रही है, उसमें दी गई समस्त सामग्री कुपोषित बच्चों को उनके माता व अभिभावक द्वारा प्रतिदिन खिलाई जाएं, जिससे बच्चों के वजन में सुधार हो सके और बच्चे कुपोषित से सुपोषित हो सके।
यह कार्यक्रम परियोजना बागली आदिवासी के समस्त सेक्टरों की ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जा रहा है तथा कुपोषित बच्चों की जिम्मेदारी ग्रामीण स्व. सहायता समूह के सदस्यों द्वारा ली जा रही है। कार्यक्रम का संचालन सह प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार अनामिका राजपूत ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सरिता जोशी, विभा थामथले सेक्टर बागली की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा नागरिक भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply