ग्राम बालोन में हुई लूट का पर्दाफाश

Posted by

Share
  • मारपीट कर बुलेट लूटकर ले गए थे बदमाश
    – एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुलेट बरामद की

देवास। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मारपीट कर फरियादी से बुलेट लूटकर भागे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे बुलेट भी बरामद की है।

घटना के अनुसार 5 मार्च को फरियादी हाफिज खां व अपने साथी शिवम भावसार के साथ बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 09 वीयू 7671 से सोनकच्छ मंडी में गेहूं बेचकर वापस अपने घर लौट रहे थे। ग्राम बालोन में कुशल मंत्री के खेत के पास मोड़ पर 2 अज्ञात व्यक्ति रोड पर मोटर साइकिल आड़ी लगाकर बैठे थे। एक व्यक्ति रोड पर डंडा लेकर रास्ता रोककर खड़ा था। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादी एवं उसके साथी के साथ डंडे से मारपीट की एवं मोटर साइकिल लूटकर ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना पीपलरावां निरीक्षक रंजना गोखले ने फोर्स के साथ जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में थाना पीपलरांवा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ के निर्देशन में लूट की वारदात की रोकथाम तथा आरोपितों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।

टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के अनुसार आरोपित सम्मसखेड़ी थाना पीपलरावां निवासी 25 वर्षीय धरम उर्फ धर्मेंद्र पिता हरिसिंह गुर्जर को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया है। उससे लूटी गई बुलेट मोटर साइकिल कीमत लगभग 95000 रुपए भी जब्त की गई। उसके खिलाफ थाना बेरछा जिला शाजापुर में प्रकरण दर्ज है।

सराहनीय कार्य-
निरीक्षक रंजना गोखले थाना प्रभारी पीपलरांवा, उप निरीक्षक शैलेंद्र परमार चौकी प्रभारी बालोन, राकेश चौहान चौकी प्रभारी चौबाराधीरा, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर गौदार, प्रधान आरक्षक संतोष नवरंग, शिवप्रतापसिंह सेंगर, सचिन चौहान सायबर सेल, आरक्षक सतीश भगत, मनोज गुर्जर, कपिल, अनिरुद्ध, सतीश दक्षिणी, रवींद्र, दीपक तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्य विशाल राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *