– पॉवर फैक्टर 0.85 से ज्यादा होने पर रियायत, इससे आपूर्ति गुणवत्ता में मदद
इंदौर। बिजली के अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी एवं आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। अब तक पश्चिम क्षेत्र कंपनी क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों ने पॉवर फैक्टर की रीडिंग से करीब सात लाख बिजली बिलों पर छूट दिलाई है। यह छूट करीब 30 करोड़ रुपए हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया, कि स्मार्ट मीटर एकदम सटीक रीडिंग लेते हैं। इससे शिकायतों की संख्या में भारी गिरावट आई है। स्मार्ट मीटर पॉवर फैक्टर भी दर्ज करते हैं, गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के यहां 0.85 से उपर पॉवर फैक्टर दर्ज होने पर नियामक आयोग के अनुसार एक रुपए यूनिट की छूट प्रदान की जाती है। यह छूट इसलिए दी जाती है, क्योंकि पॉवर फैक्टर ठीक होने पर बिजली लाइन, ग्रिड, संसाधन गुणवत्ता के साथ चलते हैं, इसे आदर्श स्थिति कहा जाता हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया, कि अब तक इंदौर शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों ने चार लाख बिलों पर अठारह करोड़ की छूट दिलाई है। इसी तरह उज्जैन में करीब दो करोड़ लाख की, रतलाम में डेढ़ करोड़ की, खरगोन में 80 लाख की, महू में 40 लाख की, देवास में 40 लाख की लाख रुपए की पॉवर फैक्टर छूट प्रदान की गई है।
प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि इसी तरह अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों ने पीथमपुर, धार, झाबुआ, थांदला, जावरा, शाजापुर, खंडवा, बड़वानी, सेंधवा, आगर, मंदसौर, नीमच, जोबट, आलीराजपुर, राणापुर के पात्र उपभोक्ताओं को भी समय पर पावर फैक्टर छूट का लाभ दिलाया हैं। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह तक कंपनी क्षेत्र के 50 से ज्यादा नगरीय निकायों में अब तक साढ़े नौ लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता पर्याप्त संख्या में अटल गृह ज्योति योजना का भी लाभ ले रहे हैं।
Leave a Reply