देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और बागली के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

Posted by

Share

– विधानसभा देवास में 70.15,  सोनकच्‍छ में 76.57,  हाटपीपल्‍या में 76. 28 और बागली में 74.31 प्रतिशत मतदान हुआ

– कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने मतदान के दौरान मतदान केन्‍द्रों का भ्रमण कर हर गतिविधियों पर रखी नजर

     देवास।  देवास जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और लोकसभा संसदीय क्षेत्र खण्‍डवा के लिए विधानसभा बागली में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने मतदान के दौरान मतदान केन्‍द्रों का भ्रमण कर मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी। मतदान के दौरान कलेक्टर श्री गुप्‍ता हर घटनाक्रम पर जानकारी लेते रहे तथा अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास 70.15 प्रतिशत, सोनकच्‍छ में 76.57 प्रतिशत, हाटपीपल्‍या में 76.28 प्रतिशत, मतदान हुआ। लोकसभा संसदीय क्षेत्र खण्‍डवा के लिए विधानसभा बागली में 74.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

देवास विधानसभा में  01 लाख 98 हजार  164  मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें  01लाख 05 हजार 689  पुरूष, 92 हजार 472  महिलाओं एवं  03 अन्य मतदाता ने मतदान किया। देवास  विधानसभा में मतदान के लिए 290  मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

सोनकच्‍छ विधानसभा में 01 लाख  79 हजार  911  मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें  97 हजार  957 पुरूष,  81 हजार 953 महिला एवं 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया। सोनकच्‍छ विधानसभा में मतदान के लिए 290  मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

हाटपीपल्‍या विधानसभा में 01 लाख 59  हजार  152 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें  85 हजार 603 पुरूष,  73 हजार 547  महिलाओं एवं  02 अन्य मतदाता ने मतदान किया। हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान के लिए 252  मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

बागली विधानसभा में 01  लाख 90 हजार  149  मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें  99 हजार  656 पुरूष,  90 हजार 489 महिलाओं एवं 04  अन्य मतदाता ने मतदान किया। बागली विधानसभा में मतदान के लिए 297  मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

मतदान के लिए विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और बागली में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भ्रमण करते रहे। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा गश्त कर मतदान के दौरान शांति व कानून व्यवस्था पर निगाह रखी। चेक पोस्टों पर एसएसटी टीमें तैनात रही।

मतदान केन्‍द्रों पर सभी व्‍यवस्‍थाएं की गई। चयनित मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई गई। इन केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कर आयोग स्तर के साथ ही भोपाल व जिला मुख्यालय से सतत नजर रखी गई। आदर्श और पिंक मतदान केन्‍द्र बनाये गये। आदर्श मतदान केंद्रों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजनों के सुगमतापूर्वक मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *