देवास। जिले के सोनकच्छ विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि वर्ष 2003 के पहले सोनकच्छ विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं नहीं थी। 2003 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, जिसने पूरे प्रदेश का विकास किया। इसी तरह 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और बीते 10 सालों में इस सरकार ने हर गरीब के जीवन को बदल दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्का घर मिला है, तो आयुष्मान योजना में पांच लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। अब तो 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है। श्री सोलंकी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए देवास लोकसभा की सोनकच्छ विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर कमल खिलाना है।
इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश सोनकर, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, मनोहर मंडलोई, दुर्गेश खींची, जितेंद्र सेंधव, नीरज चौहान, भेरूलाल अटारिया, जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र पटेल गोरवा, मनीष पटेल, गजराज पटेल, लोकेन्द्र भाटी, राहुल व्यास आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
Leave a Reply