– उपभोक्ताओं ने कहा, योजना काफी अच्छी है, प्रतिमाह का बिल शून्य हो जाएगा
सिरोल्या (अमर चौधरी)। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सरकार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी दे रही है। शुरुआत में इस योजना का लाभ देश के एक करोड़ परिवार को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ देश के प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा।
सोलर पैनल से 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सोलर पैनल से पैदा होने वाली पूरी बिजली का इस्तेमाल अगर कोई परिवार नहीं कर पाता है तो अतिरिक्त बिजली को सरकार को बेच भी सकता है। इसमें पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी के अंतर्गत 1 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाता है तो उस व्यक्ति को 30 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। 2 किलोवॉट पर 60 हजार एवं 3 किलोवॉट पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी।
सोलर सिस्टम कैसे लगे, एवं कितनी राशि में लगे इसके लिए क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली वितरण केंद्र सिरोल्या में सम्पर्क कर सकते हैं। सिरोल्या के विनोद पिता श्यामलाल, निलेश पिता प्रकाश, लीलाधर पिता सांवत, मुकट पिता मांगीलाल, कैलोद के संतोष पिता जग्गनाथ, विक्रम दत्तू , धनोरा के मनोहर पिता जग्गनाथ बांगरदा के फूलसिंह पिता घनश्याम, बरखेड़ा कोतापाई के विरेन्द्र कुमार पिता फूलसिंह सहित कुल 16 उपभोक्ताओं के यहां फिलहाल सोलर पैनल लगने का काम चल रहा है।
उपभोक्ताओं का कहना है, कि इसका खर्च शुरुआत में अधिक है, किंतु फायदा हमेशा मिलेगा। बिजली बिल शून्य हो जाएगा। रेगुलर में भी रहेंगे कि कितना बिल प्रतिमाह आ रहा है। जो यूनिट बचेगी, उसको सरकार को बेच भी सकेंगे। विभागीय अधिकारियों के सुझाव के बाद योजना समझी एवं जानी उसके बाद देखा गया योजना काफी अच्छी है।
Leave a Reply