बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। भोमियाजी मंदिर परिसर में निशुल्क विवाह सम्मेलन 21 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
समिति सदस्य अंबाराम पाटीदार ने बताया कि सम्मेलन पूरी तरह निशुल्क है। सर्व हिंदू समाज के जोड़े इस विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। विगत 3 वर्ष से निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन भोमियाजी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इस दौरान बाहर से कई विशिष्ट अतिथियों के आने की सूचना मिली है।
वाग्ययोग चेतना पीठम के प्रबंध संचालक पं. कनिष्क द्विवेदी ने इस पहल को समाज हित की पहल बताते हुए आग्रह किया है कि जो भी परिजन, माता-पिता अपने विवाह योग्य बच्चों का विवाह कम खर्च व अधिक आनंद में करना चाहते हैं तो इस प्रकार के सम्मेलन में करें। सर्व हिंदू समाज के सम्मेलन की यह परंपरा समाज हित की परंपरा है। इसमें सभी वर्ग का सहयोग मिलना आवश्यक है।
समिति के अंबाराम पाटीदार ने बताया कि 40 जोड़े पंजीकृत हो चुके हैं। विवाह स्थल भोमियाजी मंदिर परिसर रहेगा। 21 अप्रैल को जल अभिषेक के साथ यह परंपरा संपन्न होगी। भोजन की व्यवस्था विवाह समिति द्वारा की गई है।
गौरतलब है कि अंबाराम पाटीदार एवं उनके साथियों द्वारा तीन माह में कई बड़े कार्यक्रम समाज हित में आयोजित किए हैं, जिनमें पाटीदार परिचय सम्मेलन भी शामिल है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांत में भी पाटीदार परिचय सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं।
श्री पाटीदार ने बताया कि हिंदू समाज को जोड़ना उनका उद्देश्य है, इसलिए किसी भी बहाने बड़े आयोजन करवाते हैं। इसमें सबका मिलना-जुलना होता है। हाल ही में संपन्न हुई पंडित नागर जी की कथा में भी उनका और उनकी टीम का सहयोग साराहनीय रहा।
Leave a Reply