खेड़ापति सरकार की पूजा-अर्चना कर किया नव व्यवसाय का शुभारंभ

Posted by

देवास। किसी भी नवीन कार्य का शुभारंभ करने से पहले भगवान का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करना आवश्यक होता है। पूजन-अर्चन से कार्य में सफलता प्राप्त होती है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा क्रमांक एक के अभिकर्ताओं ने अपना वित्तीय वर्ष 2024-25 के नव व्यवसाय का शुभारंभ शाखा प्रबंधक राहुल भटनागर के मार्गदर्शन में खेड़ापति सरकार के पूजन-अर्चन से किया।

शुक्रवार को अभिकर्ता शाखा प्रबंधक श्री भटनागर के मार्गदर्शन में एमजी रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां विकास अधिकारी शोभराज पंवार के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने खेड़ापति सरकार, मंदिर परिसर में विराजित मां अंबिका व शिवलिंग का पूजन-अर्चन किया। मंदिर पुजारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। विकास अधिकारी श्री पंवार ने अभिकर्ताओं से सक्रियता के साथ ज्यादा से ज्यादा पॉलिसी लगाकर प्रदेशभर में देवास शाखा क्रमांक 1 का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिकर्ता कमलकुमार सोनी, कल्पना बिंजवा, यशवंत सिंगा, रवींद्रसिंह बैस, अरविंद तिवारी, योगेश जैन, नरेंद्र शर्मा सहित भक्तगण उपस्थित थे। यह जानकारी राजेश शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *