उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया प्रवेश उत्सव

Posted by

देवास। उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर प्रवेश उत्सव मनाया। इस अवसर पर बोर्ड कक्षा के दसवीं और बारहवीं के नियमित छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रवेश उत्सव को सफल बनाया।

प्राचार्य सुधीरकुमार सोमानी ने बताया, कि विद्यालय के शिक्षक संतोष स्वर्णकार ने शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव का महत्व बताकर सर्वांगीण विकास हेतु आज से ही विद्यालय की समस्त गतिविधियों में सम्मिलित होकर बड़-चढ़कर भागीदारी करके अपने साथ ही विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक ध्रुवकुमार शर्मा, संतोष वर्मा, रामकुमार कुशवाहा, अंशुल खरे, नीरज कानूनगो, दिनेशकुमार गुदेन, राजकुमार रघुवंशी, नीतेश भारद्वाज, अजाबसिंह अंगोरिया, अलका जैन, पूजा रानी जायसवाल, कीर्ति शर्मा, यासमीन पठान, पूर्णिमा बिंदल, रिंकी दिवाकर, आकृति शर्मा, रुक्मणि कुंभकार, पूनम कौशल, तबस्सुम शेख, कल्पना सोनानिया, रचना मालवीय, सकरी निगवाल, अश्लेषा कुशवाह, ऋतु सोनी, ऋतु पवार, राखी पाठक, राजकुमार रघुवंशी, विजया शास्त्री ने छात्र-छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र हेतु शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *