– श्रीराम कथा की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य मीटिंग 28 को
देवास। चैत्र नवरात्रि में कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा साध्वी ऋतंभरा दीदी की श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक की जाएगी। कथा को लेकर आयोजन समिति तैयारियों में जुटी है। आयोजन को लेकर श्रीराम कथा कार्यालय का शुभारंभ 26 मार्च को शाम छह बजे कैलादेवी मंदिर गेट के सामने किया जाएगा। कार्यालय में श्रीराम कथा आयोजन की व्यवस्थाओं सहित अन्य जानकारी रहेगी।
मंदिर समिति के संस्थापक मन्नूलाल गर्ग, संयोजक रायसिंह सैंधव, अध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल, आयोजक दीपक गर्ग, देविप्रा के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, रमण शर्मा, अजबसिंह ठाकुर आदि संचालन समिति एवं मंदिर उत्सव समिति के सदस्यों की उपस्थिति में श्रीराम कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। श्रीराम कथा की तैयारी को लेकर मुख्य मीटिंग 28 मार्च को कैलादेवी मंदिर के प्रवचन हाल में शाम चार बजे से की जाएगी। इसमें साध्वी ऋतंभरा दीदी की शिष्या सत्यप्रिया दीदी भी शामिल होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। मीटिंग में आयोजन को भव्य रूप देने पर चर्चा होगी। मीटिंग के पश्चात होली मिलन समारोह रखा गया है। इसमें फूलों की होली खेली जाएगी। मीटिंग के पश्चात भोजन व्यवस्था समिति द्वारा रखी गई है।
Leave a Reply