सीहोर। राज्य शिक्षा केंद्र ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 को 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की स्थानीय परीक्षाएं संपन्न हो गई है। समस्त विद्यार्थियों को 1 अप्रैल से नवीन कक्षाओं में प्रावधिक प्रवेश देने के पश्चात् ग्रीष्मवकाश के पूर्व तक अध्ययन-अध्यापन सुनिश्चित किया जाए।
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने जानकारी दी कि कक्षा 1 के लिए नव प्रवेशित बच्चों को स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया जाए। कक्षा 2 व 3 में क्रमशः कक्षा 1 व 2 के 10वें, 20वें एवं 30वें सप्ताह के ट्रैकर के आधार पर बच्चों द्वारा जिन दक्षताओं में सीखना शेष रह गया है। उनको चिन्हांकित करते हुए अभ्यास के अवसर प्रदान किए जाएं एवं छूटी हुई दक्षताओ को पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा, कि कक्षा 4 से 8 में कक्षोन्नत विद्यार्थियों की पूर्व कक्षा के प्रश्नपत्रों को हल कराते हुए आदर्श उत्तर लिखने का अभ्यास कराया जाए। विगत कक्षा की उपलब्ध स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण निर्धारित प्रारूप अनुसार विद्यार्थीवार व कक्षावार किया जाकर न्यूनतम अधिगम स्तर (Low performing Learning Outcomes) को चिह्नांकित कर विद्यार्थियों की छूटी हुई दक्षताओं के पुर्नअभ्यास करवाया जाए।
राज्य द्वारा प्रदाय की जा रही ‘प्रयास’ अभ्यास पुस्तिका (कक्षा 2 से 3, 4 से 5 तथा 6 से 8) को 15 अप्रैल तक प्रत्येक विद्यार्थी को वितरण अनिवार्यतः किया जाए। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को इन अभ्यास पुस्तिकाओं के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, ताकि ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थी इस पुस्तिका पर कार्य कर सकें।
education, education session, Government school, mp news, new education policy, pro news, pro Sehore
Leave a Reply