– ड्राइवर गिरफ्तार, एक अन्य व्यक्ति वाहन से कूदकर भागा
– वाहन में से मिला करीब दो क्विंटल गोंद, जिसे इंदौर बेचने जा रहे थे
पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। वन विभाग के अमले ने अवैध रूप से गोंद का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो क्विंटल गोंद भी बरामद किया गया। उस व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था, जो वाहन से कूदकर मक्का के खेत से फरार हो गया। फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र पुंजापुरा के अंतर्गत गोंद की तस्करी संबंधी सूचना मुखबिर से वन अमले को प्राप्त हुई थी। सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नारसिंह भूरिया ने दल गठित किया और उसे नाकाबंदी के लिए पुंजापुरा से चंदूपुरा मार्ग पर पहुंचाया। इस दौरान चंदूपुरा की ओर से आ रही स्कार्पियो क्रमांक एमपी 09 एलएम 9009 को वन अमले ने रोका। इस दौरान ड्राइवर के पास बैठा व्यक्ति वाहन से कूदकर समीप मक्का के खेत में भाग गया। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र धनसिंह निवासी बियादड़ बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम राधेश्याम पुत्र जलाल निवासी कादुड़िया लक्ष्मी नगर का होना बताया।
वन अमले ने वाहन की तलाशी ली तो सीट के नीचे खाद के कट्टों में करीब दो क्विंटल धावड़ा गोंद मिला। इसके पास ही इलेक्ट्रॉनिक कटर रखा था। धावड़ा गोंद एवं वाहन को रेंज कार्यालय पुंजापुरा लाया गया। ड्राइवर राहुल ने बताया, कि यह धावड़ा गोंद ग्राम कादुड़िया से खरीद कर इंदौर बेचने ले जा रहे थे। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन सहित गोंद को जब्त किया है। उक्त कार्रवाई में वनपाल विजय मौर्य, कैलाश मुजाल्दे, तेजसिंह पवार, वनरक्षक नंदकिशोर सालित्रा, गिरधारीलाल राठौर, विक्रम माली, देवीसिंह भार्गव, मोहनलाल पंचोलिया, दुर्गाप्रसाद पंवार का सहयोग रहा।
Leave a Reply