Dewas बिजली कंपनी ने शुरू की बकायादारों से जब्ती-कुर्की की कार्रवाई

Posted by

Share

– बाइक जब्त की तो बकायादार ने जमा करवाई बकाया बिल की राशि

– बिजली कंपनी के दल ने बकायादारों से वसूले लगभग चार लाख रुपए

देवास। बिजली कंपनी अब बकायादारों पर सख्त हो चुकी है। ऐसे उपभोक्ता जो लंबे समय से बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जब्ती-कुर्की की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। मंगलवार को बिजली कंपनी के दल ने बकाया वसूली के लिए सिविल लाइन जोन और सिविल लाइन जोन से जुड़े क्षेत्रों में जब्ती की कार्रवाई की। जब्ती की कार्रवाई से घबराए कई बकायादारों ने बिजली कंपनी को हाथोंहाथ रुपए भी जमा करवा दिए।

मेंटेनेंस प्रभारी पीएस मतकर के नेतृत्व में बिजली कंपनी का दल दर्जनभर बकायादारों के यहां जब्ती-कुर्की के लिए पहुंचा। कंपनी के दल ने दो बकायादारों से दो बाइक जब्त की। सीनियर जोन में बिहारीगंज के एक उपभोक्ता से करीब 24 हजार रुपए का बिल बकाया था। इसी प्रकार सिविल लाइन जोन में एक बकायादार पर करीब 50 हजार रुपए का बिल बकाया था। दाेनों के यहां से बाइक जब्त की गई। सीनियर जोन प्रभारी पीके जैन ने बताया बाइक जब्त होने पर संबंधित उपभोक्ता ने बकाया राशि जमा करवा दी। इसी प्रकार 10 बकायादारों ने भी हाथोंहाथ बकाया राशि जमा करवाई।

मेंटेनेंस प्रभारी श्री मतकर ने बताया ऐसे उपभोक्ता जो लंबे समय से बिल राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। इनके यहां बिजली कनेक्शन भी काटे जा चुके हैं। इसके बावजूद बकाया जमा नहीं कर रहे थे। मंगलवार को लगभग 4 लाख रुपए की वसूली की गई। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सिविल लाइन जोन प्रभारी वीसी तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *