– तपोभूमि देवबड़ला में रुद्राभिषेक के साथ आरंभ हुआ तीन दिवसीय मेला
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में तीन दिवसीय मेला आरंभ हुआ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह भगतजी व देवबड़ला स्मारक इंचार्ज विजेंद्रसिंह भाटी ने बताया ऋषि-मुनियों की तपोभूमि देवबड़ला में आज गौरी अंबिके षोडशमत्री नवग्रह कलश की स्थापना व बाबा विल्वेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। आज की कथा में कथा वाचक पूजा शर्मा पुंजापुरा, बागली ने कहा इंसान को अपने कर्मों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हर जीव को अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है। महादेव का नाम लेकर सत्कर्म करते चलो, बाकी सब महादेव पर छोड़ दो। हम जब भी महादेव के मंदिर में जाते हैं, तो कहते हैं हर-हर महादेव हर यह हम क्यों कहते हैं, क्योंकि महादेव सारे कष्टों को हरने वाले हैं। जो भी महादेव की शरण में सच्ची श्रद्धा से जाता है और महादेव की भक्ति करता है, महादेव स्वयं उसके सारे कष्ट हर लेते हैं और उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Leave a Reply