बगैर ट्रेड लायसेंस के व्यापार करने वालों को दिए नोटिस

Posted by

– आयुक्त ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा लायसेंस बनवाकर ही करें व्यवसाय
देवास। शहर में व्यवसायकों एवं प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा बगैर ट्रेड लायसेंस के अपना व्यवसाय किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत आयुक्त रजनीश कसेरा के मार्गदर्शन में उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देश पर निगम की टीम ने शहर में स्थित व्यवसाय, प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

इसमें 24 व्यापारी बगैर ट्रेड लायसेंस के अपना व्यवसाय संचालित करते पाए गए। इन व्यपारियों को लायसेंस बनवाने हेतु सूचना पत्र जारी किए गए। इसमें 3 व्यापारियों ने मौके पर ही नवीन ट्रेड लायसेंस बनवाने के लिए निगम की टीम को लायसेंस फीस जमा करवाई। शहर में बिना लायसेंस व्यवसाय करने वाले व्यवसायकों के प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। निगम की टीम में स्वच्छता निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर, दरोगा अबरार पठान आदि शामिल हैं। आयुक्त ने सभी व्यापारियों से अपील की है, कि वे ट्रेड लायसेंस बनवाकर ही अपना व्यवासाय करें तथा सूचना पत्र व चालानी जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *