बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। नए वर्ष के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल कांगरिया पर्वतीय स्थल पर 5 दिन तक चलने वाला राम रामायण यज्ञ लोगों पर अमिट छाप छोड़ गया।
जटाशंकर महंत बद्रीदास महाराज के सानिध्य में इस धार्मिक अनुष्ठान में पांच दिनों में खाकी अखाड़ा राजस्थान के हरिओम दास महाराज, जयशंकर दास महाराज महंत रमेश दास, साध्वी सपना बैरागी शामिल हुए। खाकी अखाड़ा से जुड़े महंत भगवानदास महाराज ने बताया, कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्ष की तुलना में दो गुना रही। कंपेल पिडवाय, उदयनगर, खंडेल, बेहरी, रामपुर, मालीपुरा, छतरपुरा, नयापुरा, गुराडिया, भमोरी, करनावद, चापड़ा, डबलचौकी, उज्जैन सहित आसपास के 60 गांव के प्रमुख लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।
सोमवार को यज्ञ आचार्य पंडित सुनील गुरु पाठक, ब्रह्मा महाकाल गुरु पांच बटुक पंडित की उपस्थिति में पूर्ण आहुति संपन्न हुई। दोपहर 12 बजे भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस स्थान पर आकर भोजन प्रसादी ली। जंगल में इस प्रकार के आयोजन होना अपने आप में अनूठे तरीके से सनातन परंपरा को जीवित रखने जैसा है। प्रतिदिन शाम को श्रद्धालु लोक संस्कृति व भजन भी इस स्थान पर गाते रहे। इस दौरान बागली से जुड़े श्रद्धालु अभय बडोला, भागीरथ पटेल, राजेंद्र पाटीदार, लालसिंह नायक, मांगीलाल चौहान, रविंद्र ठाकुर, मुकेश पाटीदार, रामसिंह ओसारी सहित कई श्रद्धालु 5 दिन तक यहीं पर रहे और व्यवस्था देखते रहे।
Leave a Reply