इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर कर्मचारियों, अधिकारियों को तनावमुक्ति, सकारात्मकता, उत्तम स्वास्थ्य आदि के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में इंदौर जिले के 9 बिजली संभाग सहित कुल 55 क्षेत्रों के कार्मिकों के लिए क्रमबद्ध रूप से सहज योग शिविरों का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक 1500 से ज्यादा कर्मचारियों ने भाग लिया है। शाम को कार्यालय अवधि समाप्त होने के बाद हो रहे इन शिविरों में विभिन्न क्रियाएं, प्रक्रियाओं के माध्यम से स्वास्थ्य, तनावमुक्ति, सकारात्मकता आदि के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि बिजली चौबीसों घंटे सतत देने वाली सेवा हैं, ऐसे में कार्मिकों के उत्तम स्वास्थ्य, तनाव से मुक्ति, सदाचार, मधुर व्यव्हार, श्रेष्ठ कार्यालयीन आचरण आदि के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है, इनमें सहज योग शिविर भी शामिल हैं।
Leave a Reply