– नए एसडीएम/तहसील भवन के शुभारंभ पर शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मान
देवास। शहर में नवीन एसडीएम भवन, तहसील कार्यालय की दरकार काफी समय से थी। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरवासियों को नवीन भवन के बाद कई परेशानियों से निजात मिलेगी। इटावा क्षेत्र में होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी यातायात की परेशानियों से निजात मिलेगी।
एसडीएम बिहारी सिंह से शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। शिवसेना की ओर से नवीन भवन में कार्य प्रारंभ होने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामना प्रेषित की गई। साथ ही एसडीएम की कुशल जांच से गेल गैस लिमिटेड पर हुई एफआईआर पर शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने एसडीएम द्वारा की गई गेल गैस की कुशल जांच के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रावणसिंह बैस ने वर्तमान में हो रही किसानों को परेशानी के बारे में एसडीएम को अवगत कराते हुए बताया, कि लोक सेवा केंद्र भी नवीन भवन तहसील में संचालित किया जाए। तहसील कार्यालय से अन्यत्र जगह पर लोकसेवा केंद्र होने पर कई किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक सेवा केंद्र तहसील में ही रहेगा तो आम नागरिकों और किसानों को भी सुविधा मिलेगी। एसडीएम बिहारी सिंह ने कहा कि जल्द ही लोक सेवा केंद्र भी तहसील में प्रारंभ कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। यह जानकारी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया ने दी।
Leave a Reply