क्षिप्रा। क्षिप्रा के पुराने पुल पर डामरीकरण हो रहा है। इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी होती थी। इस पुल पर डामरीकरण करने व जाली लगाने की मांग मां शिप्रा बचाओ समिति कर रही थी। इनमें से एक मांग डामरीकरण की पूरी हो गई है।
मां शिप्रा बचाओ समिति के राजेश बराना ने बताया हमने जल संसाधन मंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री को पूर्व में आवेदन दिया था। आवेदन पर अब मांग पूरी हो रही है। पुराने पुल पर जाली भी लगाई जाए, ताकि लोग पूजन एवं अन्य सामग्री नदी में नहीं फेंक सके। ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय और बूढ़ी बरलाई क्षिप्रा जिला इंदौर के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मांगरोला ने बताया कि क्षिप्रा पुराना एबी रोड पर डामरीकरण के लिए लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। जाली और रोड निर्माण के लिए दोनों पंचायतों के माध्यम से दोनों मंत्रियों को ठहराव प्रस्ताव बनाकर भेजा था। आज कार्य प्रगति पर है।
Leave a Reply