– 80 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त, 6 प्रकरण बनाए
– आबकारी अमले ने की छापामार कार्रवाई, एक लाख 66 हजार कीमत की सामग्री जब्त
देवास। अवैध रूप से शराब बनाने वाले जंगलों में छुपकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इस पर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई ठिकानों पर विभागीय छापामार कार्रवाई हुई है। कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को भी आबकारी अमले ने बागली क्षेत्र के जंगलों में कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की। इस दौरान चलित भटि्टयों को भी नष्ट किया गया।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में बुधवार को जिले की संयुक्त टीम ने आबकारी वृत्त बागली अ के ग्राम बजरंगगढ़ एवं बरजाई के जंगल में स्थित नालों में सर्चिंग की। इसमें कई चलित भट्टियां पाई गई। दल ने इन चलित भटि्टयों को नष्ट किया। यहां से महुआ लहान व मदिरा भी बरामद हुई। मदिरा निर्माण करने वाले दूर से ही आबकारी अमले को देखकर जंगल में फरार हो गए। कार्रवाई में 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1500 किलोग्राम महुआ लहान बरामद हुआ। लहान को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत तरीके नष्ट किया गया। कार्रवाई में 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 66 हजार रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक नितिन सोनी, दीपक, अरविंद, निकिता, नगर सैनिक अनिल, किशोर, केदार चौधरी, संजय शर्मा आदि सम्मिलित थे। सहायक आबकारी आयुक्त श्री सोनी ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार पर इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जा रही है। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Leave a Reply