इंदौर। मप्र शासन के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी किसानों व मवेशी पालकों की हर संभव मदद कर रही है।
इसी क्रम में शहर के यूनिवर्सिटी जोन के तहत नायतामुंडला निवासी पशुपालक शाहरूख पटेल की भैंस की गत माह वर्षा के दौरान एलटी लाइन के पोल से करंट लगने से मृत्यु होने पर तीस हजार रूपए की मदद राशि का प्रस्ताव तैयार किया गया। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने राजस्व पुस्तिका परिपत्र के अनुसार तीस हजार रूपए के अनुदान का अनुमोदन किया। अनुमोदन पश्चात तीस हजार रूपए की राशि का चैक शाहरूख पटेल को बिजली वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी एवं जोन प्रभारी ऋषिराज ठाकुर ने सौंपा।
Leave a Reply