– 140 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त
देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में वृत्त सोनकच्छ के पीपलरावां में आबकारी एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 140 लीटर हाथ भट्टी शराब और 2200 किलो महुआ लहान जब्त किया। लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया एवं मध्यप्रदेश आबकारी अधीनियम 1915 की धारा 34(1)(क) अंतर्गत 9 प्रकरण दर्ज किए गए। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 48 हजार रुपए है।
कार्रवाई में पीपलरावां थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोद, आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, पुलिस उपनिरीक्षक गणेशलाल तथा आबकारी और पुलिस बल के आरक्षक मुख्य आरक्षक एवं नगर सैनिक सम्मिलित थे।
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में आबकारी विभाग के दल ने वृत्त कन्नौद में मुखबिर की सूचना पर कन्नौद कलवार रोड पर मोटरसाइकिल पर अवैध हाथ भट्टी मदिरा 70 लीटर परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (2) के तहत प्रकरण कायम पर विवेचना में लिया गया। जब्त की गई सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 74 हजार रुपए है। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply