हवन-पूजन के साथ हुआ पांच दिवसीय गरबी महोत्सव का समापन

Posted by

dharm adhyatm

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। मुख्यालय सहित क्षेत्र के रामपुर, गुवाड़ी, अंबापानी, सेवनिया में दशहरा पर्व के बाद से पांच दिवसीय गरबी महोत्सव का आयोजन किया गया। शुक्रवार को विसर्जन के साथ गरबी महोत्सव का समापन हुआ। मां कात्यायनी के मंदिर में महिलाओं-पुरुषों ने गरबा करते हुए मातारानी की आराधना की।

गरबी की यह परंपरा क्षेत्र की खुशहाली के लिए और बेहतर उत्पादन के लिए संपन्न की गई। शुक्रवार को पूरे गांव में भ्रमण कर पं. अंतिम उपाध्याय व राजेंद्र उपाध्याय ने पूजन-अर्चन किया। रामरतन पटेल व संतोष प्रजापत ने खेड़ापति मंदिर में हनुमानजी को चोला चढ़ाकर हवन-पूजन किया। समीप की नदी गुनेरी-गुनेरी में विधि-विधान से गरीबी का विसर्जन किया गया।

dharm adhyatm

इस दौरान गांव के वरिष्ठ किसान रतनलाल बागवान, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, प्रहलगिरी गोस्वामी, शिवनारायण वर्मा, शांतिलाल पाटीदार, मूलचंद पाटीदार, शिक्षक प्रेमनारायण पाटीदार, जुगल पाटीदार, कुंवरजी पाटीदार, कन्हैयालाल बागवान, प्रेम नारायण भगत, भोजराज पाटीदार, हेमराज पटेल, शिवनारायण पटेल, आत्माराम पाटीदार, सूरजमल पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, शिवनारायण विश्वकर्मा, संतोष पाटीदार, उप सरपंच लखन दांगी, विक्रम भगत आदि विशेष रूप से शामिल हुए। संयोग से इस बार गुनेरी नदी में पर्याप्त पानी होने से विसर्जन प्रक्रिया बहुत उचित तरीके से हो गई। विसर्जन के पूर्व गरबी श्रद्धापूर्वक संतोष प्रजापत ने सर पर रखते हुए जुलूस के रूप में पूरे गांव में भ्रमण कराया। खेड़ापति मंदिर तक ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं-पुरुष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *