आईडीएसपी कार्यक्रम में देवास जिले को मिला दूसरा स्थान

Posted by

Share

देवास। आईडीएसपी कार्यक्रम में देवास जिले को दूसरा स्थान मिला है। आईडीएसपी कार्यक्रम अंतर्गत भोपाल में आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं मिशन संचालक, एनएचएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विष्णुलता उईके, जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. शाहिद शेख, जिला सर्विलेंस अधिकारी एवं ईपीडिमियोलाॅजिस्ट डाॅ. कर्तव्यकुमार तिवारी, जिला डाटा मैनेजर सुश्री डाली को राज्य स्तर पर पुरस्कृत कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में संभागवार समस्त जिले के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी, जिला सर्विलेंस अधिकारी, जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट, माइकोबायोलॉजिस्ट, जिला डाटा मैनेजर उपस्थित हुए।

सीएमएचओ डाॅ. उईके ने बताया, कि बैठक में भारत सरकार द्वारा आईएचआईपी प्लेटफार्म पर एसपीएल प्रारूप में रिर्पोटिंग, एनसीडीसी और वीआईडीएसपी विश्लेषण रिपोर्ट, आईडीएसपी एनालीसिस, जाॅच, रिपोर्टिंग और लाइन लिस्टिंग, नमूनाकरण, परिणाम अद्यतन आदि सभी पैरामीटर पर जांच रिपोर्ट, निगरानी और निगरानी क्षेत्र, बजट उपयोग, बीपीएचयू स्थिति, मीडिया स्कैनिंग, डीपीएचएल लैब प्रदर्शन, सीएम डैशबोर्ड आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

————————————-

जिला स्‍तरीय ‘’राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह का आयोजन 25 जनवरी को
देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी को मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में ‘’राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’’ का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। जिला स्‍तरीय आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवास को नोडल अधिकारी बनाया है। ‘’राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’’ पर जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *