श्री लीला समारोह: दूसरे दिन भक्तिमति शबरी लीला का हुआ आयोजन

Posted by

Share

– समारोह के तीसरे दिन निषादराज गुह्य लीला की प्रस्तुति दी जाएगी

देवास। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सयाजी द्वार पर तीन दिवसीय श्री लीला समारोह आयोजित किया जा रहा है। श्री लीला समारोह के दूसरे दिन सोमवार की संध्या भक्तिमति शबरी लीला का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर निगम सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विक्रमसिंह पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर प्रवीण फूल पगारे उपस्थित थे। बड़ी संख्या में देवास के धर्म प्रेमी नागरिकों ने इस “श्री लीला समारोह” का आनंद लिया।
देवास में सयाजी द्वार पर आयोजित तीन दिवसीय श्री लीला समारोह के  तीसरे दिन मंगलवार को आकाश बरवडे (बैतूल) द्वारा निषादराज गुह्य लीला की प्रस्तुति दी जाएगी।


उल्लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश शासन संस्‍कृति विभाग द्वारा श्रीराम कथा के चरित्रों पर आधारित भक्तिमति शबरी, निषादराज गुह्य और श्रीहनुमान लीलाएं विशेष रूप से परिकल्पित कर तैयार कराई गई है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व इन लीलाओं का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें 35 कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार से अलग-अलग रूप धारण कर लीलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *