अक्षत कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के लगाए जयकारे

Posted by

Share

– आतिशबाजी से गूंज उठा नगर, पूरा क्षेत्र हुआ भगवामय
सतवास। बुधवार को अतवास में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। सभी समाज के सनातनी भक्तों ने ढोल-धमाके के साथ नाचते-गाते हुए भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। पीले रंग की साड़ी में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर काशी नगर से हनुमान मंदिर तक अक्षत कलश के साथ यात्रा निकाली।
पूरे नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। पटाखों के शोर से नगर गूंज उठा। यात्रा लगभग चार घंटे तक चलती रही। पूरा नगर भगवामय हो गया। यात्रा में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी नाचते हुए चल रहे थे। हनुमान मंदिर, कृष्ण मंदिर एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर में आरती की गई। हनुमान मंदिर मेंआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इसके साथ ही शोभायात्रा का समापन हुआ। समिति के पदाधिकारियों ने बताया, कि 22 जनवरी को पूरे गांव को अयोध्या की तरह सजाया जाएगा। हर घर में दीपकों से रोशनी की जाएगी।
कार्यक्रम में नयन राठी, जितेंद्र राठौर, अभिषेक गुर्जर, मोहित गुर्जर, नितेश मंडलोई, रितिक चावड़ा, मनोज गुर्जर, एवं समस्त ग्रामवासियों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *