– श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे, नृत्य कर व्यक्त किया उत्साह
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। निमंत्रण में शामिल अक्षत कलश यात्रा का गांव में आगमन हुआ। यात्रा का गांव में जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
अक्षत कलश यात्रा एक दिन पूर्व खेड़ापति हनुमान मंदिर में विश्राम के बाद तय समय अनुसार गांव में निकली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हर्ष उल्लास के साथ यात्रा का अभिवादन किया। महिलाओं ने भी अक्षत कलश शिरोधार्य कर यात्रा में सहभागिता निभाई। बागली विधायक स्वयं सर पर अक्षत कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए।
सभी आगामी 22 जनवरी की रामलला विराजमान मुहूर्त की एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। चारों ओर केसरिया दुपट्टे और केसरिया झंडा लहराने से पूरा वाातवरण भगवामय में हो गया। गौरतलब है, कि यात्रा 84 गांवों से गुजरेगी और गंतव्य स्थान अयोध्या पहुंचेगी। पं. अंतिम उपाध्याय ने बताया, कि यात्रा अक्षत देकर निमंत्रण देने का अवसर है। आप सभी समय निकालकर राम मंदिर में दर्शन करने अवश्य जाएं।
Leave a Reply