प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को जिले की रूबीना बी से वर्चुअली करेंगे संवाद

Posted by

– जिले के ग्राम जामगोद में आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम

देवास। जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” अंतर्गत 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत जामगोद में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागरूक आजीविका स्व सहायता समूह की रूबीना बी पति अयूब खां से वर्चुअली संवाद करेंगे। ग्राम पंचायत जामगोद में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किया जायेगा।

जागरूक स्व सहायता समूह की रूबीना बी ने बताया कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मुझसे संवाद करेंगे। यह संवाद मेरे जीवन का सबसे बड़ा यादगार लम्हा होगा। यह सब आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद ही संभव हो पाया है। मैं बहुत ही उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री श्री मोदी से संवाद के बाद पूरे भारत में मेरी एक पहचान बनेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

जिले के विकासखण्ड देवास के ग्राम गुर्जर बापच्या की रहने वाली रूबीना बी ने बताया कि समूह से जुड़ने के पूर्व हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। पहले वे खेतों में मजदूरी करती थी, जिससे गुजारा नहीं हो पाता था। उनकी दो बेटियां हैं। गरीबी के कारण में उनको अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ पाई। हमारे गंव में हमें पर्दे में भी रहना पड़ता था। परिवार की परंपरा अनुसार घर से निकलने में भी अक्सर डर सा लगा रहता था। लेकिन वर्ष 2017 में वे आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ी। समूह से जुड़ने के पश्चात उन्हें समूह के अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने का हौसला प्रदान किया।

हितग्राही श्रीमती रूबीना बी ने बताया कि समूह से सर्वप्रथम उन्होंने 5 हजार का लोन लिया और फेरी लगाकर कपड़े बचने कार्य प्रारम्भ किया। कपड़े बचने के कार्य से आय बढ़ने लगी जिससे समूह एवं बैंक से लोन मारूती वैन खरीदी, जिससे गांव-गांव जाकर कपड़े एवं कटलरी का समान बेचने लगी। इस काम से आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। वे बताती हैं कि उन्होंने बैंक से व्यक्तिगत लोन लेकर टवेरा गाड़ी खरीदी। जिससे उनके बेटे को रोजगार मिला, मारूती एवं टवेरा से जो फायदा हुआ जिससे रेडिमेंट कपड़े की दुकान देवास में खोल ली। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। आज वे 20 से 25 हजार रुपए तक की आय अर्जित कर रही है। वे बताती हैं, कि उनके पति बकरी पालन कार्य, बेटा टवेरा एवं वैन संचालन करता है और मैं कपड़े की दुकान का संचालन करती हूं और आजीविका मिशन में सीआरपी के रूप में कार्य कर रही हूं।

शासन की योजनाओं का लाभ-

रूबीना बी बताती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में एनआरएलएम से आरएफ, सीआई एवं क्रेडिट लिंकेज का लाभ, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, जीवन ज्योति सुरक्षा, जीवन सुरक्षा बीमा, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास प्लस का लाभ जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सहयोग से मिला है।

अनपढ़ होने के बाद भी स्व सहायता समूह ने दी ऊंचाई-

रूबीना बी बताती हैं कि वह अनपढ़ हैं। स्व-सहायता समूह से जुड़कर विभिन्न प्रशिक्षणों एवं अधिकारियों के प्रोत्साहन से स्वयं पढ़ना सीख लिया। डिजिटल इंडिया के तहत टच स्क्रीन वाला मोबाइल उपयोग करती है एवं अपने सारे लेन-देन मोबाइल से ही करती हैं।

प्रशिक्षण लेकर और बनी आत्मनिर्भर-

रूबीना बी बताती हैं कि आजीविका मिशन में सीआरपी के रूप में कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा विकासखंड, जिला स्तर पर प्रशिक्षण लिया एवं अच्छा कार्य करने के कारण उन्हें आंध्रप्रदेश राज्य में भी आजीविका मिशन द्वारा 15 दिवस प्रशिक्षण के लिए पहुंचाया गया। जिले में पोषण आहार कंपनी प्रारंभ होने के पूर्व उन्हें और जिले की 10 महिलाओं को एमपी एग्रो मंडीदीप भोपाल में भ्रमण करवाया गया। उन्होंने देखा किस तरह से पोषण आहार तैयार किया जाता है, वहां से लौटने के बाद ग्राम संगठन की बैठक कर पोषण आहार के बारे में सभी महिलाओं को बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की देवास जिले में भी पोषण आहार कंपनी की स्थापना की जाना है। इसके लिए ग्राम संगठन का जिला सहकारी समिति में पंजीयन किया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *