विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को दी योजनाओं की जानकारी

Posted by

– नाहर दरवाजा चौराहा एवं नॉवेल्टी चौराहा पर नगर निगम ने आयोजित किए कार्यक्रम

देवास। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहर के वार्डों में नगर निगम द्वारा शिविर लगाकर हितग्राहियों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 33, 34, 35, 36 के लिए नाहर दरवाजा चौराहा एवं वार्ड क्रमांक 23, 37, 38, 39, 40, 41 के लिए नॉवेल्टी चौराहा पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नोडल प्रभारी एवं निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, कि आयोजित शिविरों में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। यहां अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हैं, जो आपको योजनाओं से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। जो पात्र हितग्राही हैं, वे योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। यहां हितग्राहियों के दस्तावेज प्राप्त कर हाथों-हाथ संबंधित योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। ये शिविर देवास में 22 दिसंबर तक लगेंगे, जिनका लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से स्वनिधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आवश्यक दवाइयां निशुल्क वितरित की। आयुष विभाग की ओर से भी स्टॉल लगाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण आहार संबंधी स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न योजनाओं के 202 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। 21 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 42,43,44,45 के लिए बालगढ़ मिल चौराहा एवं नागदा चौक पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन अवसरों पर नोडल प्रभारी एवं लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद आलोक साहू, अजय पड़ियार, यात्रा के कोर्डीनेटर गौरव राजपूत ने संबोधित किया। कार्यक्रम में योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समिति अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि नीलेश वर्मा, बाबू यादव, नितिन आहूजा, वसीम हुसैन, पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, भाजपा नेता संताेष पंचोली, जुगनू गोस्वामी, अकील हुसैन, इमरान दर्पण, जगदीश चौधरी, गुरुदत्त शर्मा, नयन कानूनगो, देवेंद्र नवगोत्री, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, तौफिक खान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, निगम उपयंत्री श्यामसुंदर रघुवंशी, राजेश कौशल आदि सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विशाल जगताप ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *