– सबसे ज्यादा बागली विधानसभा में
देवास। विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं ने खुलकर वोटिंग की। नोटा पर भी मतदाताओं ने बटन दबाई। देवास जिले की सभी विधानसभा सीटों पर नोटा ने भी 6993 मत प्राप्त किए। निर्दलीय प्रत्याशी जहां हजार से अधिक मत नहीं ला पाए, वहीं नोटा के प्रत्येक विधानसभा में हजार से अधिक मत है। सबसे ज्यादा नोटा बटन बागली विधानसभा में दबाया गया। यहां 1608 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया। दूसरे नंबर पर खातेगांव विधानसभा रही। यहां नोटा पर 1642 मतदाताओं ने बटन दबाया। तीसरे नंबर पर देवास विधानसभा सीट रही। यहां पर 1422 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया। सोनकच्छ में 1262 और हाटपीपल्या में 1059 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
Leave a Reply